ज़रुरत / Need
दर्द तुम्हारी ज़रुरत है मुझे ,
तुम न होते तो मैं खुशियों से रहती अनजान
आसूं तुम्हारी ज़रूते है मुझे
तुम न होते तो मेरी मुस्कान होती फीकी
नफरत तुम्हारी ज़रुरत है मुझे
तुम न मिलते तो मैं प्यार का कैसे करती कीमत
रात तुम्हारी ज़रुरत है मुझे
तुम्हारे बिन मेरा दिन होता बेरंगिन
अँधेरा तुम्हारी ज़रुरत है मुझे
तुम रौशनी को करते हो और रोशन
भय तुम्हारी ज़रुरत है मुझे
तुम्हारे बिन मेरी हिम्मत बांधती कैसे
शक तुम्हारी भी ज़रुरत है मुझे
तुम्हारे बिन मेरा इरादा पक्का होता कैसे
कठिनाईयाँ तुम्हारी ज़रुरत है मुझे
तुम्हारे बिन मेरी शान्ति में होती कैसे गहराई
तुम सभी मिलके बनाते हो रंगोली मेरे जीवन में
वादा करो की तुम रहोगे मेरे संग आखरी सांस तक
मैं जीवन ऐसे भरपूर जीऊं
ताकि मरने के बाद मुझे न रहे कोई पश्चाताप
की काश कुछ दिन होते और चार
==============================================
Pain I need you , without you my happiness is so shallow
Tears I need you , without you my smile is so fake
Hatred I need you, hadn't you come my way, how would I have valued love
Night I need you, without you, my day is incomplete
Darkness I need you , you brighten up the light
Fear I need you , you make my courage stand out
Doubt I need you, without you my faith would have shaken
Troubles I need you , you make my peace so deep
You all have a place in my life and make my life colourful
Promise me that you would stay by my side till the very end
So that when I die , I can say a I have lived a life worth living
Comments