Posts

Showing posts from October, 2020

ज़रुरत / Need

दर्द तुम्हारी ज़रुरत है मुझे ,      तुम न होते तो मैं खुशियों से रहती अनजान  आसूं तुम्हारी ज़रूते है मुझे      तुम न होते तो मेरी मुस्कान होती फीकी  नफरत तुम्हारी ज़रुरत है मुझे      तुम न मिलते तो मैं प्यार का कैसे करती कीमत  रात तुम्हारी ज़रुरत है मुझे      तुम्हारे बिन मेरा दिन होता बेरंगिन  अँधेरा तुम्हारी ज़रुरत है मुझे      तुम रौशनी को करते हो और रोशन  भय तुम्हारी ज़रुरत है मुझे      तुम्हारे बिन मेरी हिम्मत बांधती कैसे  शक तुम्हारी भी ज़रुरत है मुझे      तुम्हारे बिन मेरा इरादा पक्का होता कैसे  कठिनाईयाँ तुम्हारी ज़रुरत है मुझे      तुम्हारे बिन मेरी शान्ति में होती कैसे गहराई  तुम सभी मिलके बनाते हो रंगोली मेरे जीवन में  वादा करो की तुम रहोगे मेरे संग आखरी सांस तक  मैं जीवन ऐसे भरपूर जीऊं  ताकि मरने के बाद मुझे न रहे कोई पश्चाताप  की काश कुछ दिन होते और चार  ================...