तलाश / The search

हमारी ज़िन्दगी भर की तलाश  कुछ लम्हे  प्रेम  के 

कुछ प्रेम भरी निगाहों के 

और कुछ प्रेम भरे स्पर्श के 

लेकिन हमारा प्यास है अनंत जिसका कोई आदि न आंत 


वह प्यास ऐसी, किकिसीके प्यार भरे बोल निगाहों या स्पर्श से न मिटने वाली 

दर दर भीख मांगने से भी न मिटने वाली प्यास है यह 


पर जहा पल दो पल मन ठहरा वही मेरी मुलाक़ात हुई 

अपने भीतर ही प्रेम के विशाल सागर का 

जिसकी लहरों पे तैर रही हूँ मैं 


जैसे ही साहस बांध के डूबकी लगाई वैसे ही पाया 

मैं ही तो हूँ वह अथाह सागर 

मैं ही तो हूँ जिसकी मुझे है तलाश 

उस एक पलने बना दिया दीन से रानी मुझे 


बस  मैं देती जाऊं, देती जाऊं ,और देती जाऊं 

क्योकि यह न ख़तम होने वाला प्रेम रूपी पानी 

मेरी ज़िन्दगी भर की तलाश की कर देती है सम्पाप्ति 

और देती है है मुझे परिपूर्ण तृप्ति 

=================================================================

We keep searching for that elixir called love

in some quiet moments with someone

or in someone's eyes

or in someone's touch

but our thirst for love is so vast that it has neither beginning nor end

this thirst can not be quenched by someone's loving words, eyes or touch

I can go around begging a thousand times for that love yet I will remain thirsting


Yet as soon as the mind settles down

I come face to face with the ocean inside

on whose waves I am swimming

Gathering courage, the moment I dive in

I find - I am that ocean !

The moment changes me from a pauper to a queen

I want to keep giving and giving and giving 

For the waters of love are never ending

In that moment I feel fulfilled and content


Comments

Popular posts from this blog

Do not let the child grow

The trip to Madhya Pradesh by road

Time with Kids